Last Updated: Friday, April 12, 2013, 13:20
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: अदाकारा कैटरीना कैफ के सितारे बुलंद है। फिल्मी पर्दे पर उन्होंने कई नामचीन अभिनेताओं के साथ रोमांस किया है। कैटरीना कैफ पहले सलमान फिर शाहरूख और अब आमिर के बाद सैली अली खान के साथ रोमांस करती दिखेंगी। खबर है कि कबीर खान ने तीसरी बार कैटरीना कैफ को अपनी अगली फिल्म के लिए चुना है।
सबसे पहले कैटरीना ने कबीर खान की न्यूयॉर्क फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ काम किया था जो सुपरहिट रही थी। 2012 में रिलीज हुई कबीर खान की फिल्म एक था टाइगर में भी कैटरीना ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म भी सुपरहिट हुई थी इस फिल्म में सलमान खान भी थे। अब अगली फिल्म मे कैटरीना कैफ के साथ सैफ अली खान मुख्य किरदार में होंगे। इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म के सारे एक्शन सीन विदेशों में फिल्माएं जाएंगे।
कैटरीना कैफ और सैफ पहले भी एक साथ काम कर चुके है। सैफ अली खान की रेस में इन दोनों ने साथ काम किया जो फिल्म सुपरहिट हुई थी। क्या कैटरीना तीसरी बार अपने दमखम से इस फिल्म को हिट करा पाएंगी?
First Published: Friday, April 12, 2013, 09:15