Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 16:40

चेन्नई : संगीतकार, गायक और गीतकार के तौर पर लोकप्रिय ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए आर रहमान अब एक हिंदी फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसकी कहानी भी वह खुद लिखेंगे।
अपनी नई प्रोडक्शन कंपनी वाईएम मूवीज के माध्यम से रहमान ने इरोज इंटरनेशनल के साथ मिलकर एक हिंदी फिल्म बनाने की योजना बनाई है जिसका शीषर्क अभी तय नहीं हुआ है।
एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘पहली बार ए आर रहमान ने फिल्म की कल्पना की है और मूल कहानी लिखी है। यह प्यार, कला और खुद को खोजने के विषय पर आधारित फिल्म है।’
रहमान ने कहा, ‘इरोज से 16 साल का रिश्ता है और इस बार भूमिका थोड़ी बढ़ रही है। यह रचनात्मक साझेदारी के एक और पहलू को तलाशने जैसा है।’ इरोज इंटरनेशनल के मीडिया प्रबंध निदेशक सुनील लुल्ला ने कहा, ‘बड़ी खुशी की बात है कि हम उनके साथ इस विशेष उपक्रम की घोषणा कर रहे हैं। इस फिल्म के साथ हम सर्वश्रेष्ठ संगीत और सिनेमा पेश करना चाहते हैं तथा प्रशंसकों एवं दर्शकों को कभी न भूलने वाला अनुभव देना चाहते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 13, 2013, 16:40