अभिताभ संग ‘मेहरून्निसां’ बनाना चाहते हैं सुधीर

अभिताभ संग ‘मेहरून्निसां’ बनाना चाहते हैं सुधीर

नई दिल्ली : चर्चित फिल्मकार सुधीर मिश्रा अपनी आगामी फिल्म ‘मेहरून्निसां’ मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के साथ बनाने की सोच रहे हैं।

मिश्रा ने कहा, मेरी योजना अपनी आगामी फिल्म ‘मेहरून्निसां’ में अमिताभ बच्चन को मुख्य किरदार में लेने की है और इसके लिए उन्हें स्क्रिप्ट दे दी गई है। उनके जवाब का इंतजार है।

‘मेहरून्निसां’ के बारे में उन्होंने बताया कि यह दो दोस्तों की कहानी है जिनके बीच एक औरत आती है। फिल्म की कहानी के बारे ज्यादा कुछ बताने से इंकार करते हुए उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि इसका कथानक इन्हीं तीन किरदारों के इर्द-गिर्द घूमता है।

‘ये साली जिन्दगी’ और ‘इस रात की सुबह नहीं’ जैसी चर्चित फिल्मों के निर्देशक मिश्रा ने कहा, स्त्रियों के यौन उत्पीड़न विषय पर उनकी फिल्म ‘इंकार’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब उनकी जल्द ही एक राजनीतिक ड्रामा पर फिल्म बनाने शुरू करने की मंशा है।

उन्होंने कहा, मैं अपनी ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ फिल्म की तर्ज पर ही यह राजनीतिक ड्रामा वाली फिल्म बनाने की सोच रहा हूं। इस फिल्म का नाम मैंने अभी तय नहीं किया है। पर इसे ‘हर ख्वाहिश पर दम निकले’ का नाम देने की सोच रहे हैं।
मिश्रा ने कहा कि इनके अलावा उनकी एकता कपूर और ‘एक्सेल’ प्रोडक्शन के साथ मिलकर एक फिल्म बनाने की भी तैयारी चल रही है जो एक राजनीतिक ड्रामा ही होगा।

‘इंकार’ फिल्म अभी ‘पोस्ट प्रोडक्शन’ के चरण में है जिसके मुख्य कलाकार अर्जुन रामपाल और चित्रांगदा सिंह हैं। इस फिल्म के बारे में मिश्रा ने कहा कि नए बदलते समाज में लड़कियां और मुखर होकर सामने आ रही हैं तथा बदलते परिवेश में भी उसकी अभिव्यक्ति को लेकर तमाम सवाल उठाए जाते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 29, 2012, 14:02

comments powered by Disqus