Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 18:18
मुंबई : एक टीवी रिअल्टी शो में अपने नृत्य कौशल का लोहा मनवाने के बाद चर्चित शेफ संजीव कपूर फिल्म ‘लंच बॉक्स’ और ‘सुपर नानी’ के जरिये अभिनय की दुनिया में पदार्पण करने जा रहे हैं।
फिल्म ‘लंच बॉक्स’ का निर्देशन अनुराग कश्यप के संरक्षण में रितेश बत्रा ने किया है और इसमे इरफान खान, नवाजुद्दीन सिद्दकी और निमरत कौर ने अभिनय किया है । यह मुंबई के एक युवा गृहणी और एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के बीच प्रेम कहानी है।
वहीं फिल्म ‘सुपर नानी’ महिला सशक्तिकरण पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक पोता कैसे अपनी दादी को जीवन में कुछ बेहतर करने के लिये प्रेरित करता है। इंद्र कुमार के निर्देशन वाली इस फिल्म में अभिनेत्री रेखा, शर्मन जोशी की दादी बनी हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 18:18