अभिनय के बारे में देर से सोचा: हाशमी

अभिनय के बारे में देर से सोचा: हाशमी

अभिनय के बारे में देर से सोचा: हाशमीमुंबई : अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि उन्हें खुद के अभिनय करने और इस पेशे को अपना करियर बनाने का अहसास उस वक्त हुआ जब उन्हें किसी ने इस बारे में सोचने पर मजबूर किया।

33 वर्षीय इमरान ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं समझता हूं कि मुझे थोड़ा देर से अहसास हुआ, वह भी उस वक्त जब मुझे किसी ने इस बारे में सोचने के लिए मजबूर किया। अंतत: मुझे लगा कि यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं पेशे के तौर पर अपना सकता हूं।

इमरान ने कहा कि कला की ओर उनका हमेशा से झुकाव रहा है, लेकिन उन्होंने इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कभी नहीं सोचा था। इमरान इस वक्त फिल्म `घनचक्कर` की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह `एक थी डायन` में भी नजर आएंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 15:04

comments powered by Disqus