Last Updated: Wednesday, April 11, 2012, 06:19
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अनुज टिक्कू को पिता अरुण टिक्कू की हत्या के मामले में क्लीन चिट मिल गई है। मुंबई पुलिस ने उसे क्लीन चिट दी है। अनुज टिक्कू का कहना है कि उसे तो अपने पिता की हत्या के बारे में जानकारी भी नहीं थी। मुंबई पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया था। इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गाजियाबाद निवासी 61 वर्षीय अरुण टिक्कू व्यवसायी थे। वह अपने बेटे के साथ चल रहे किसी मामले को सुलझाने के लिए मुंबई आए थे। अनुज टिक्कू एक कंपनी में सीईओ हैं। यह कंपनी टीवी और रेडियो के लिए कंटेंट तैयार करने का काम करती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त अरुण टिक्कू की हत्या हुई उस समय अनुज टिक्कू दक्षिण मुंबई में था। बकौल पुलिस अनुज टिक्कू मानसिक रूप से बीमार है। कई साल से जयपुर में इलाज चल रहा है। पुलिस को यह जानकारी अनुज के चचेरे भाई समित टिक्कू ने दी।
अनुज टिक्कू कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुका है। सूत्रों के मुताबिक, अनुज के पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा अकेले मुंबई में रहे। वे उसे दिल्ली ले जाना चाहते थे लेकिन अनुज दिल्ली जाने को तैयार नहीं था। वह फिल्म इंडस्ट्री में ही काम करना चाहता था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 11, 2012, 13:50