Last Updated: Saturday, September 22, 2012, 19:16
लखनऊ : प्रख्यात अभिनेता ओमपुरी को दिमागी बुखार होने के कारण लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओमपुरी के निकटस्थ सूत्रों ने बताया कि लखनऊ के पड़ोसी जिले बाराबंकी के रहरामऊ गांव में पिछली 22 अगस्त से ‘राम भजन जिंदाबाद’ नामक फिल्म की शूटिंग कर रहे ओमपुरी की गत गुरुवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी।
फिल्म में ओमपुरी के साथ काम कर रहे अभिनेता शरद राज ने बताया कि उनके वरिष्ठ सहयोगी की तबीयत ज्यादा खराब होने पर कल उन्हें लखनऊ के मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि ओमपुरी को बुखार था और जांच में उन्हें टाइफाइड होने की पुष्टि की गई है। उनकी हालत में अब सुधार है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 22, 2012, 19:16