Last Updated: Sunday, January 6, 2013, 23:06
चेन्नई : डीटीएच फॉरमैट में अपनी फिल्म ‘विश्वरूपम’ की रिलीज के चौतरफे विरोध के बीच अभिनेता कमल हासन ने आज पुलिस से शिकायत की कि उन्हें ऐसी धमकियां दी जा रही हैं कि उनकी फिल्म की पाइरेसी यानी नकली फिल्म तैयार कर ली जाएगी और जिन सिनेमाघरों में फिल्म दिखायी जाएगी वहां की बिजली आपूर्ति काट दी जाएगी।
हासन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे धमकियां मिल रही हैं कि फिल्मों की पाइरेसी होगी और जिन सिनेमाघरों में फिल्म दिखायी जाएगी वहां की बिजली आपूर्ति काट दी जाएगी। चूंकि ये चीजें कानून के खिलाफ हैं तो मैंने एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) के पास शिकायत दर्ज करायी।’ सूत्रों ने बताया कि ‘विश्वरूपम’ का निर्देशन भी कर रहे 58 साल के हासन ने कहा कि राज्य सरकार की मदद मांगी है और तमिलनाडु के गृह सचिव से भी मुलाकात की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 6, 2013, 23:06