Last Updated: Thursday, April 25, 2013, 16:38

मुम्बई: बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन कहते हैं कि किसी के सामने अपने आप का वर्णन करना बहुत मुश्किल होता है। अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग तरह चरित्र निभाए हैं। फिल्म `डॉन` में एक अंडरवर्ल्ड डॉन से लेकर `चुपके चुपके` में बॉटनी के प्रोफेसर तक के किरदार को उन्होंने बड़ी प्रवीणता से जिया है।
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि एक अभिनेता कई अलग अलग किरदार आसानी से निभा सकता है, लेकिन वास्तविक जिंदगी में वह कैसा है और कैसा नहीं, यह हमेशा रहस्य बना रहता है। यह सिर्फ उनके लिए नहीं होता जो बाहर से उसे कई तरह के चरित्र निभाते देखते हैं, बल्कि वह खुद भी अपने वास्तविक चरित्र से अनजान रहता है।
उन्होंने आगे लिखा कि हमसे अक्सर पूछा जाता है कि वास्तव में अमिताभ बच्चन क्या हैं? और हर बार इसका आधा अधूरा सा जवाब दे दिया जाता है। इसलिए नहीं कि सटीक जवाब ढूंढने में कोई मुश्किल होती है, बल्कि इस सवाल का कोई सटीक जवाब ही नहीं होता।
अमिताभ ने हाल ही में निर्देशक प्रकाश झा की राजनैतिक फिल्म `सत्याग्रह` की शूटिंग पूरी की है। वह जल्द ही `अंतर्राष्ट्रीय कांस फिल्म महोत्सव` में हॉलीवुड की फिल्म `द ग्रेट गट्सबाय` में दिखाई देगें। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 25, 2013, 16:38