Last Updated: Wednesday, September 21, 2011, 11:54
बंगलौरः कन्नड फिल्मों के सुपर स्टार दर्शन को कोर्ट ने जमानत नहीं दी. अभिनेता दर्शन को पत्नी से मारपीट के मामले में पुलिस ने 9 सितंबर को गिरफ्तार किया था. उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी ने कथित तौर पर मारने-पीटने का ओरोप लगाया था.
हालांकि बाद में दर्शन की पत्नी ने अपने आरोप वापस ले लिए थे और कहा था बाथरूम में गिरने की वजह से उन्हें चोट लगी. लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत नहीं दी. दर्शन और उनकी पत्नी के आपसी मामले में कर्नाटक फिल्म निर्माता एसोसिएशन ने उनके साथ काम करने वाली अभिनेत्री निकिता पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया था. एसोसिएशन का कहना था कि दर्शन और उसके परिवार में जो कुछ हुआ है उसके लिए निकिता जिम्मेदार है, क्योंकि दर्शन और निकिता में प्रेम सम्बन्ध हैं. एसोसिएशन के इस फैसले की दक्षिण फिल्म उद्योग में कड़ी आलोचना हुई, उसके बाद एसोसिएशन ने निकिता पर लगा प्रतिबंध वापस ले लिया.
First Published: Wednesday, September 21, 2011, 18:30