`अभिनेता न होता तो नशेड़ी होता`

`अभिनेता न होता तो नशेड़ी होता`

लंदन: मशहूर हास्य अभिनेता रसेल ब्रांड का कहना है कि वह नशीली दवाओं के इस कदर शिकार थे कि एक मौके पर इसके लिए अपने अभिनय करियर को भी छोड़ने को तैयार हो गए थे।

37 वर्षीय अभिनेता ने बीबीसी के तीन वृत्तचित्रों के छायांकन के दौरान यह बात स्वीकार की। यह वृत्तवित्र ‘‘रसेल ब्रांड : फ्रॉम एडिक्शन टू रिकवरी’’ इस महीने प्रसारित किया जाने वाला है।

डेली स्टार के अनुसार ब्रांड ने कहा, जब तक आपको यह पता नहीं चलता कि यह एक बीमारी है आप इसे हर चीज पर तरजीह देते हैं। पैसा, दौलत, शोहरत, औरत, सेक्स मुझे इनमें से कुछ नहीं चाहिए था। मुझे नशे के अलावा और कुछ पसंद नहीं था।

हालांकि ब्रांड का कहना है कि वह इस बात से वाकिफ हैं कि उनकी इस आदत का उनपर और उनके अपनों पर कितना बुरा असर पड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 17:48

comments powered by Disqus