अभिनेता प्राण आईसीयू में, हालत स्थिर

अभिनेता प्राण आईसीयू में, हालत स्थिर

अभिनेता प्राण आईसीयू में, हालत स्थिरमुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन ने बीते दौर के मशहूर अभिनेता प्राण के सफल ऑपरेशन और उनका स्वास्थ्य ठीक होने की जानकारी दी है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, मैं अपने सह-कलाकार, वरिष्ठ और फिल्म बिरादरी के सबसे अच्छे इंसान प्राण से मिला, वह आईसीयू में हैं। उनका ऑपरेशन हुआ है। वह फिलहाल बात नहीं कर सकते। वह ठीक लग रहे थे। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं।

प्राण के बेटे सुनील ने बताया कि अभी वह अस्पताल में ही हैं और ठीक हैं। कुछ समय पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राण को हिंदी सिनेमा में बेहतरीन नकारात्मक किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने `ब्रह्मचारी` `जंजीर` `कर्ज` `डॉन` सरीखी फिल्मों में काम किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 26, 2012, 14:55

comments powered by Disqus