Last Updated: Friday, June 15, 2012, 15:22
कोच्चि : मलयालम फिल्म के सुपरस्टार के घर से वर्ष 2010 में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा जब्त किये गये हाथी दांत के सिलसिले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने मोहनलाल और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पेरूमवूर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष कल दर्ज एफआईआर में 52 वर्षीय अभिनेता को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है।
कोडानाड वन कार्यालय ने अदालत को बताया है कि जल्द ही इस मामले की सुनवाई खत्म हो जाने की संभावना है। वर्ष 2010 में मोहनलाल के घर की तलाशी के दौरान आयकर अधिकारियों ने हाथी दांत जब्त किया था। पीएन कृष्णकुमार और एन कृष्णकुमार को क्रमश: दूसरा और तीसरा अभियुक्त बनाया गया है। इन लोगों ने दाचा किया कि इन्होंने वनजीव अधिकारियों से हाथी दांत रखने की अनुमति प्राप्त की थी जिसे बाद में उन्होंने मोहनलाल को सौंप दिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 15:22