अभिनेता संजय दत्त अपने जीजा व मित्रों संग पहुंचे माता के दरबार

अभिनेता संजय दत्त अपने जीजा व मित्रों संग पहुंचे माता के दरबार

अभिनेता संजय दत्त अपने जीजा व मित्रों संग पहुंचे माता के दरबारगुना : अभिनेता संजय दत्त शुक्रवार को अपने जीजा और कुछ मित्रों के साथ निजी वायुयान से मुंबई से गुना आए। कुछ क्षण रुकने के बाद वे दतिया की प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ के लिये सड़क मार्ग से रवाना हो गए।

हालांकि संजय तथा उनके परिचितों की यह यात्रा पूरी तरह से निजी और गोपनीय थी, फिर भी कुछ लोगों को यह खबर लगने के कारण गुना हवाई पट्टी पर उनके बहुत से प्रशंसक एकत्र हो गए ।

संजय दत्त कुर्ता धोती पहने हुए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि संजय दत्त उच्चतम न्यायालय के आदेश के परिप्रेक्ष्य में समर्पण करने से पूर्व दतिया में मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन कर वहां पूजा पाठ करेंगे। देर शाम गुना लौटकर संजय दत्त निजी वायुयान से ही मुंबई रवाना हो जाएंगे।

सूत्रों का मानना है कि वह दतिया के पास ग्वालियर या झांसी में वायु सेना का प्रशिक्षण चलने के कारण वहां की हवाई पट्टी पर नहीं उतर सके। साथ ही शिवपुरी की हवाई पट्टी भी पूरी तौर पर सुरक्षित नहीं होने के कारण उन्हें गुना हवाई पट्टी पर उतरना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 13:36

comments powered by Disqus