Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 13:32

मुंबई : मुंबई पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दंगा करने का एक मामला दर्ज किया है जिन्होंने होली के मौके पर पड़ोस में रेन डांस में पानी की बरबादी पर आपत्ति जताने पर अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर के साथ हाथापाई की।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शाम की है जब एक खबरिया चैनल ने महाराष्ट्र में पानी के संकट पर बोलने के लिए अभिनेता से संपर्क किया। वरसोवा में रहने अमरापुरकर ने चैनल को बताया कि उनके पड़ोस के पंचवटी बिल्डिंग में एक रेन डांस चल रहा है और उनसे कहा कि वह पानी की बरबादी के इस मिसाल को शूट करें और लोगों की बेरूखी उजागर करें।
पुलिस ने बताया कि जब चैनल के कैमरामेन वहां शूटिंग के लिए गए, होली का जश्न मना रहे कुछ लोगों ने एतराज जताया। अमरापुरकर ने हस्तक्षेप करना चाहा तो उन्हें धक्का दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 10:48