Last Updated: Monday, July 2, 2012, 10:08

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : अभिनेता एवं फिल्म निर्माता सोहेल खान की कार से कुचलकर एक बुजु्र्ग महिला की मौत हो गई। यह घटना रविवार देर रात मुंबई के बांद्रा इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि कार से कुचले जाने के बाद 66 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। गौर हो कि सोहेल खान बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान और अरबाज खान के भाई हैं।
जानकारी के अनुसार, मुंबई के बांद्रा इलाके में कल देर रात कार से कुचलकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। यह कार कथित रूप से अभिनेता और फिल्म निर्माता सोहेल खान का चालक चला रहा था। शुरुआती खबरों में कहा जा रहा है कि हादसे के समय कार में सोहेल मौजूद नहीं थे। पुलिस ने कहा कि इस बात का सत्यापन करने की कोशिश की जा रही है कि कार उनके (सोहेल) नाम पर पंजीकृत है या नहीं।
पुलिस के अनुसार, सेंट एंड्रयूज चर्च के पास धनंजय पिंपल द्वारा कथित रूप से चलाई जा रही लैंड क्रूजर कार की टक्कर से महिला चंदन बाला की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि महिला को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में जांच जारी है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थलल पर पहुंची और दबिश देकर कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि इस बात को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उक्त कार को ड्राइवर चला रहा था या खुद सोहेल खान। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
मौके पर मौजूद एक ऑटो ड्राइवर के अनुसार, महिला को कुचलने के बाद कार वहां नहीं रुकी और आगे बढ़ गई। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने एक पुलिसकर्मी की मदद से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
First Published: Monday, July 2, 2012, 10:08