अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के पिता का निधन

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के पिता का निधन

मुंबई: फिल्म तारिका माधुरी दीक्षित के पिता शंकर आर. दीक्षित का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। माधुरी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि हम उनकी कमी महसूस करेंगे लेकिन हम जानते हैं कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी जी। हम उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने ऐसे समय में हमें अपनी सांत्वनाएं भेजीं और प्रार्थनाएं कीं। ओशिवाडा के शवदाहगृह में दोपहर 12.30 बजे उनका अंतिम संस्कार हुआ।

माधुरी के प्रबंधक ने कि माधुरी के पिता उन्हीं के साथ रहते थे। वह कुछ समय से बीमार थे और मुंबई के जुहू आवास पर उनका निधन हो गया। उनके निधन पर एक-दो दिन में एक प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। माधुरी की समकालीन अभिनेत्री श्रीदेवी ने ट्विटर के जरिए शोक जताया।

उन्होंने लिखा कि मैं आपके पिता के बारे में सुनकर सकते में हूं। आपके पूरे परिवार के साथ मेरी सांत्वनाएं हैं। श्री दीक्षित की आत्मा को शांति मिले। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 13, 2013, 17:14

comments powered by Disqus