अभिनेत्री लवलीन कौर पर सरेआम हमला, लोग बने तमाशबीन| Loveleen Kaur

अभिनेत्री लवलीन कौर पर सरेआम हमला, लोग बने तमाशबीन

अभिनेत्री लवलीन कौर पर सरेआम हमला, लोग बने तमाशबीन ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : मुंबई में एक फोटो पत्रकार के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के अभी चंद रोज ही बीते हैं कि इसी बीच एक घटना ने महिला सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़ा कर दिया है। टेलीविजन अभिनेत्री लवलीन कौर और उनके पुरुष दोस्त पर बुधवार को कुछ युवकों ने हमला कर दिया। वहां आस-पास मौजूद लोग उन्हें पीटा जाते देखते रहे लेकिन कोई भी उन्हें बचाने के लिए आगे नहीं आया।

लवलीन अपने पुरुष दोस्त क साथ एक ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रही थीं। बताया गया कि इसी बीच एक व्यक्ति लवलीन का बटुआ छीनकर भागने लगा। उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए लवलीन और उनका दोस्त उसके पीछे भागे तभी पर्स छीनने वाले व्यक्ति के दो और साथी वहां आ गए और दोनों मिलकर लवलीन और उनके दोस्त को पीटने लगे।

एक दैनिक समाचार पत्र के मुताबिक इस दौरान कुछ लोग वहां इकट्ठे हो गए थे लेकिन कोई भी उन दोनों को हमलावरों से बचाने के लिए आगे नहीं आया।

लोगों की यह चुप्पी हैरान करने वाली है क्योंकि यह घटना दिन के वक्त और ओशीवाड़ा जक्शन के समीप भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई।

समाचार पत्र के मुताबिक अभिनेत्री की मदद वहां के एक स्थानीय पुलिसकर्मी ने की, जो वहां से थोड़ी दूरी पर तैनात था। पुलिसकर्मी लवलीन की मदद की पुकार सुनकर वहां पहुंचा और उसने मदद पहुंचाई। पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा हमलावर वहां से भागने में कामयाब हो गया। इस छीना-झपटी में अभिनेत्री को हल्की चोटें आई हैं। बाद में लवलीन के नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया।

First Published: Wednesday, August 28, 2013, 18:14

comments powered by Disqus