अभिनेत्री लीजा रे ने ब्‍वायफ्रेंड जेसन देहनी से की शादी!

अभिनेत्री लीजा रे ने ब्‍वायफ्रेंड जेसन देहनी से की शादी!

अभिनेत्री लीजा रे ने ब्‍वायफ्रेंड जेसन देहनी से की शादी! ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : भारतीय मूल की कनाडा में जन्‍मी अभिनेत्री लीजा रे ने एक बैंक एक्‍जीक्‍यूटीव जेसन देहनी के साथ कैलिफोर्निया में 20 अक्‍टूबर को शादी कर ली।

शादी का रिसेप्‍शन भारत में होगा। शादी के दिन लीजा ने वेन्‍डेल रोड्रिग्‍स की ओर से डिजाइन किए हुए दुल्‍हन की ड्रेस को पहना और फिर उसके बाद सत्‍या पॉल के डिजाइनर साड़ी पहने नजर आईं। एक रिपोर्ट के अनुसार, लीजा इस बैंक एक्‍जीक्‍यूटीव के साथ बीते कुछ समय से डेटिंग कर रही थी। समझा जाता है कि इस साल फरवरी में उसने लीजा के सामने प्रस्‍ताव रखा था।

लीजा की इस शादी में परिजनों, मित्रों समेत करीब 110 मेहमान आए थे। अभिनेत्री की पुरानी दोस्‍त और लेखक देवयानी साल्‍जमैन की बेटी जिया संधु ने इस मौके पर एक आध्‍यात्मिक संदेश दिया। शादी समारोह में मेहमानों को मेटीटेरेनियन और भारतीय व्‍यंजन परोसे गए। हालांकि इस मौके पर लीजा के करीब दोस्‍त राहुल खन्‍ना, दीपा मेहता और रोड्रिक्‍स नहीं आ पाए।

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 15:04

comments powered by Disqus