Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 16:40

नई दिल्ली: अपनी फिल्म ‘क्या सुपर कूल है हम’ का प्रचार करने एक मॉल में आई वी जे से अभिनेत्री बनी सारा जेन दिआस पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके ।
29 वर्षीय पूर्व मिस इंडिया के होठों में चोट लगी और उन्होंने कहा कि एक अज्ञात हमलावर द्वारा उनके उपर पत्थर फेंके जाने से वह लज्जित हैं ।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘फरीदाबाद में एक स्टेज पर एक पत्थर फेंका गया । मेरे जीवन में ऐसा पहली बार हुआ है । मैं अपने लोगों पर लज्जित हूं। नहीं मैं ठीक नहीं हूं लेकिन यदि वे उत्साह को खत्म करना चाहते हैं तो यह काम नहीं करेगा ।’ फरीदाबाद में इस फिल्म के कलाकारों को देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुये थे ।
इस फिल्म के अन्य कलाकारों में रितेश देशमुख, तुषार कपूर और नेहा शर्मा हैं । इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं। यह 27 जुलाई को प्रदर्शित होगी । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 16:40