Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 14:43

मुंबई: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उनकी मां फिल्मकार अनुभव सिन्हा के अनुरोध पर उनकी फिल्म `गुलाब गैंग` के लिए एक गाना गाने के लिए तैयार हो गई। उनके मुताबिक यह फिल्म बेहद अच्छी बनी है। अनुभव ने कहा, जब हमने माधुरी के सामने फिल्म में एक गाना गाने का प्रस्ताव रखा वह खुशी से तैयार हो गईं। जब वह रिकार्डिग के लिए आईं, वह अपनी मां के साथ आईं और हमने पाया कि उनकी मां भी अच्छी गायिका हैं। इसलिए हमने उनकी मां से भी गाना गाने का अनुरोध किया। अंतत: हमारी फिल्म में माधुरी और उनकी मां ने गाना गाया।
वह गाने की रिकार्डिग से खुश हैं। अनुभव ने कहा, मैं यह अवश्य कहूंगा कि गाना बेहद अच्छा बना है। इसका वीडियो भी देखने में अच्छा लग रहा है। हमने 26 मार्च को इसकी आखिरी शूटिंग पूरी की है। हमारी इसे अगस्त या सितम्बर में प्रदर्शित करने की योजना है। माना जा रहा है कि यह फिल्म सामाजिक कार्यकर्ता सम्पत पाल की संस्था `गुलाबी गैंग` पर आधारित है जो महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाती है। सौमिक सेन निर्देशित `गुलाब गैंग` में अभिनेत्री हुमा कुरैशी और जूही चावला भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 14:43