Last Updated: Saturday, April 21, 2012, 13:16
मुम्बई : सर्जरी बाद भी पेट दर्द से परेशान अमिताभ बच्चन मुम्बई के नानावटी अस्पाल में अपनी जांच कराने पहुंचे। जांच के बाद अस्पताल से निकलते समय उनके साथ बेटे अभिषेक बच्चन भी थे। जानकारी के मुताबिक अमिताभ दोपहर करीब 3:30 बजे अस्पताल पहुंचे। एक घंटे से अधिक समय गुजारने के बाद वह 4:50 बजे अभिषेक के साथ घर की तरफ रवाना हुए।
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर दर्द का जिक्र करते हुए सोमवार रात लिखा, बीती रात मैं अपना ब्लॉग लिखने के बाद कुर्सी से पलंग पर जाने के लिए उठा, लेकिन भयंकर दर्द ने मुझे बीच में ही रोक दिया और मुझे चलना व बैठना बहुत मुश्किल लग रहा था। हालांकि वह यह देखकर हैरान थे कि मंगलवार सुबह उनके घर जलसा के बाहर मीडिया का जमघट लगा हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 21, 2012, 18:46