Last Updated: Sunday, July 29, 2012, 13:34

लास एंजेलिस : हॉलीवुड अभिनेत्री केटी होम्स ने अपने पति एवं अभिनेता टॉम क्रूज से अलग होने के बाद पहली बार लोगों के बीच आने की अपनी योजना टाल दी है।
उनके प्रतिनीधि के हवाले से वेबसाइट `फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके` ने बताया कि उन्हें अपने संगठन `डिजी फीट फाउंडेशन` के लिए यहां शनिवार को रेड कार्पेट पर चलना था। लेकिन उनकी योजना रद्द हो गई।
केटी ने इस संगठन की स्थापना 2009 में नृत्य निर्देशिका एन इनाबा और टेलीवीजन कार्यक्रम `सो यू थिंक यू कैन डांस` के जज निगेल लिथगो और एडम शैंकमैन के साथ की थी।
उनकी यह संस्था अमेरिका में युवाओं को नृत्य की शिक्षा देने के लिए धन जुटाती है।
केटी ने 27 जून को क्रूज से तलाक लेने के लिए अदालत का रुख किया था। तभी से वह सार्वजनिक तौर पर दिखाई नहीं दे रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 29, 2012, 13:34