अभी शादी के लिए तैयार नहीं : सोहा

अभी शादी के लिए तैयार नहीं : सोहा

अभी शादी के लिए तैयार नहीं : सोहामुम्बई : अभिनेत्री सोहा अली खान का कहना है कि वह अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं। `एम्बी वैली इंडिया ब्राइडल फैशन वीक` के दौरान सोहा ने कहा कि अभी वह शादी के लिए काफी छोटी हैं और उन्हें अभी काफी कुछ करना है।

सोहा ने फैशन डिजायनर विक्रम फड़निस के परिधान को पहन कर रैम्प पर शिरकत की ।

भले ही उन्होंने अभी शादी करने का कोई फैसला नहीं किया लेकिन वह अपने भाई अभिनेता सैफ अली खान की शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं।

सोहा ने कहा, मैं काफी उत्साहित हूं। लेकिन जैसा कि यह काफी निजी मामला है और सैफ और करीना इस बारे में बात नहीं करना चाहते इसलिए मेरे लिए कुछ कहना उचित नहीं होगा।

सोहा पिछले दिनों फिल्म `साउंडट्रैक` में नजर आई थीं और उनकी आने वाली फिल्में `मिडनाइट्स चिल्ड्रेन` , `एयरपोर्ट` और `साहिब बीवी और गैंग्स्टर 2` हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 17, 2012, 15:22

comments powered by Disqus