Last Updated: Saturday, December 15, 2012, 12:00
मुंबई : हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि मशहूर सरोदवादक अमजद अली खान के बेटों अमान अली खान और अयान अली खान का संगीत सुकून देने वाला है।
अमजद अली खान की ओर से अपने पिता पर लिखी पुस्तक के लोकार्पण के बाद बच्चन ने अमान और अयान को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरा अशीर्वाद और शुभकामनाएं आपके साथ हैं। आप दोनों अपने पिता की स्थापित संगीत की परंपरा को आगे ले जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अमजद भाई और सुब्बुलक्ष्मी (उनकी पत्नी) ने हमारे साथ कई सुहानी शाम बिताई हैं।’ इस मौके पर अमजद अली खान ने भी बच्चन की शान में कसीदे कढ़े। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 15, 2012, 12:00