अमिताभ और जया की शादी के 40 साल -Amitabh and Jaya Bachchan celebrate 40 years of togetherness!

अमिताभ और जया की शादी के 40 साल

अमिताभ और जया की शादी के 40 साल ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की सालगिरह है। इनकी शादी को सोमवार यानी तीन जून को 40 साल पूरे हो गए। बिग बी ने इस खास दिन का जिक्र अपने ब्लॉग पर भी किया है। इनकी शादी 1973 में तीन जून को हुई थी। अमिताभ और जया के दो बच्चे है जो हैं- अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा।

बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, आज मेरी और जया की शादी की सालगिरह है। शादी को चालीस साल बीत गए। ये चालीस साल अद्भुत हैं। परिवार हमें शुभकामनाएं दे रहा है और मैं बहुत खुश हूं। यह खास दिन मुझे अतीत के उन खूबसूरत लम्हों को फिर याद करा रहा है और मैं इसका जिक्र ब्लॉग में करने से खुद को रोक नहीं पा रहा हूं।`

First Published: Monday, June 3, 2013, 12:22

comments powered by Disqus