अमिताभ के ‘पुनर्जन्म’ दिन का मनाया जश्‍न

अमिताभ के ‘पुनर्जन्म’ दिन का मनाया जश्‍न

अमिताभ के ‘पुनर्जन्म’ दिन का मनाया जश्‍न
कोलकाता : अमिताभ बच्चन के सैकड़ों प्रशंसकों ने अभिनय जगत के शहंशाह के ‘पुनर्जन्म’ दिन पर आज जमकर जश्न मनाया। दरअसल, फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान जानलेवा दुर्घटना में जख्मी होने के बाद इसी दिन वह कोमा से वापस लौटे थे।

‘आल बंगाल अमिताभ बच्चन फैंस एसोसिएशन’ के सैकड़ों सदस्य शहर के दक्षिणी हिस्से में एक संगीत कार्यक्रम में जमा हुए। वे हाथों में पोस्टर लिए और बिग बी की फिल्मों के गाने गुनगुनाते हुए नजर आए। यहां पर उनकी फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। इसके अलावा रक्तदान शिविर, पहेली और संवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 3, 2012, 09:03

comments powered by Disqus