Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 09:13

हैदराबाद : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को वर्ष 2011 के एनटीआर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिये चुना गया है। आंध्र प्रदेश सरकार तेलुगु फिल्म के चर्चित अभिनेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर वर्ष 1996 में शुरू किया गया यह पुरस्कार हर साल फिल्म क्षेत्र के एक बेहतरीन कलाकार को देती है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमिताभ को भारतीय सिनेमा को अभूतपूर्व योगदान देने के लिये इस पुरस्कार के लिये चुना गया है। जानकारी के अनुसार यह पुरस्कार 11 अप्रैल को तेलुगु नव वर्ष ‘उगाडी’ के मौके पर दिया जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 09:13