Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 15:14

मुम्बई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्म `जंजीर` के रीमेक की पहली झलकी पसंद आई है। अमिताभ ने कहा है कि वह आशा करते हैं कि यह फिल्म सफल होगी और इसके लिए उन्होंने फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दी हैं।
अमिताभ की फिल्म 1973 में प्रदर्शित हुई थी, जिसमें उनकी भूमिका काफी सराही गई थी। यह फिल्म काफी सफल रही थी।
अमिताभ की इस फिल्म के रीमेक का निर्देशन अपूर्व लखिया ने किया है और इसमें रामचरन तेजा, प्रियंका चोपड़ा तथा संजय दत्त ने प्रमुख भूमिका अदा की है। लखिया इस फिल्म का तमिल संस्करण भी बना रहे हैं और इसे `तूफान` नाम दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 15:14