अमिताभ को मिला कॉफी टेबल बुक का तोहफा

अमिताभ को मिला कॉफी टेबल बुक का तोहफा

अमिताभ को मिला कॉफी टेबल बुक का तोहफा  मुम्बई: प्रतिष्ठित हॉलीवुड फिल्म निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अपनी कॉफी टेबल बुक उपहार में दी है। स्पीलबर्ग इन दिनों फिल्म `लिंकन` की सफलता का जश्न मनाने भारत आए हुए हैं। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, "स्पीलबर्ग के साथ एक और शाम। उन्होंने अपनी कॉफी टेबल बुक मुझे उपहार में दी।"

बिग बी (70) मंगलवार को भारतीय व्यवसायी दम्पति अनिल और टीना अंबानी द्वारा स्पीलबर्ग के सम्मान में दी गई पार्टी में सबसे पहले पहुंचने वाले मेहमान थे। उन्होंने बॉलीवुड के नामी निर्देशकों के साथ स्पीलबर्ग की खास मुलाकात का भी संचालन किया था। अमिताभ अपनी पत्नी सांसद जया बच्चन और पुत्रवधु अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के साथ पार्टी में शामिल हुए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 15:03

comments powered by Disqus