अमिताभ को रविशंकर का पहला और आखिरी फोन

अमिताभ को रविशंकर का पहला और आखिरी फोन

अमिताभ को रविशंकर का पहला और आखिरी फोन नई दिल्ली: महानायक ने कहा कि जब सितार वादक पंडित रविशंकर ने एक हफ्ते पहले जब उन्हें फोन किया तो वह व्याकुल हो गए। रविशंकर के निधन से दुखी बच्चन ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम था कि संगीत के इस दिग्गज का यह आखिरी फोन होगा। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, "मुझे भीतर से अजीब सा महसूस हो रहा है। पिछले सप्ताह जब मैं मोरक्को के मराकेश शहर से इटली के फ्लोरेंस शहर जा रहा था तब उनकी पत्नी सुकन्याजी ने पहली बार मेरे मोबाइल पर संदेश भेजा था।"

उन्होंने लिखा, "उन्होंने मुझसे निवेदन किया था कि वह मुझे दोबारा फोन करेंगी क्योंकि रविशंकरजी मुझसे बात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह बीमार चल रहे हैं और गुरुवार को उनकी सर्जरी की जानी है।

अमिताभ ने लिखा, "समय के अंतर की वजह से मैं उनसे फौरन सम्पर्क नहीं कर पाया और मैंने अगले दिन उन्हें फोन किया कि उन्होंने मुझसे बड़े प्यार से बात की और फोन पंडितजी को पकड़ा दिया। मैं पहली बार फोन पर पंडित रविशंकर से बात कर रहा था।"

70 वर्षीय अमिताभ का कहना है कि रवि शंकर ने बेहद गर्मजोशी से बात की और उनके काम की सराहना की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 13, 2012, 16:38

comments powered by Disqus