Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 11:36

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन अतिव्यस्तता से काफी थक गए हैं और वह कुछ दिन घर में समय बिताना चाहते हैं। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा कि इजल्स में आयोजित माराकेच फिल्म महोत्सव से लौटने के तुरंत बाद `फ्लोरेंस फिल्म फेस्टिवल`, जहां मेरी कई फिल्में प्रदर्शित होंगी। कई यात्राएं कीं, कई विमान बदले, कई समय के अंतराल और कई होटल के कमरे में रहने के बाद घर वापस आना चाहता हूं।
मोरक्को में आयोजित `माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल` में हिंदी सिनेमा के सौ साल पूरा करने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम हुए जिसमें अमिताभ बॉलीवुड के अन्य प्रतिनिधियों के साथ वहां शिरकत की थी। इसके बाद वह इस समय फ्लोरेंस में आयोजित `रिवर टू रिवर 2012 इंडियन फिल्म फेस्टिवल` में हिस्सा लेने पहुंचे हैं जहां उनकी फिल्मों की विशेष प्रस्तुति होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 11:36