Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 16:11

मुम्बई : फिल्मकार अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म `बॉम्बे टॉकीज` के कुछ दृश्य महानायक अमिताभ बच्चन के घर `प्रतीक्षा` के अंदर शूट किए हैं। चार अलग-अलग कहानियों पर केंद्रित इस फिल्म में अनुराग के अलावा निर्देशक दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर और करन जौहर ने भी अपना योगदान दिया है।
अमिताभ पहली बार अनुराग के साथ काम कर रहे हैं। `प्रतीक्षा` में शूटिंग करने का सुझाव अमिताभ ने ही दिया था और ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने अपने घर का दरवाजा शूटिंग के लिए खोला है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 16:11