अमिताभ बच्चन की प्रशंसक थीं रीमा कागती

अमिताभ बच्चन की प्रशंसक थीं रीमा कागती

अमिताभ बच्चन की प्रशंसक थीं रीमा कागतीमुंबई: फिल्म निर्देशक रीमा कागती ने खुलासा किया है कि जब वह बच्ची थी उस समय वह मेगा स्टार अमिताभ बच्चन जैसा बनना चाहती थी और उनके स्टाइल की नकल करती थी।

आमिर खान, रानी मुखर्जी और करीना कपूर अभिनित ‘तलाश’ फिल्म ले कर आ रही रीमा की दिली ख्वाहिश है कि वह एक दिन बच्चन को निर्देशित करें।

कागती ने बताया कि जब मैं बच्ची थी तब मैं सभी ‘मसाला’ व्यवसायिक हिन्दी सिनेमा देखा करती थी। मैं अमिताभ बच्चन को बेहद पंसद करती थी । मैं उनकी नकल करती थी । मैं उनकी तरह बीच से बाल बनाती थी और उनके फिल्मों के संवाद बोलने का प्रयास करती और बोलती थी।

उन्होंने बताया कि मैं हिन्दी फिल्मों और विश्व सिनेमा से प्रभावित थी और फिल्म की शौकीन थी। मुझे डरावनी फिल्में और प्रेम कहानियों पर आधारित फिल्में पसंद नहीं थी। कागती उस समय काफी खुश थी जब सहायक निर्देशक के तौर पर उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला।

रीमा ने बताया कि जब वह ‘लक्ष्य’ और ‘अरमार’ फिल्म में सहायक निर्देश के तौर पर काम कर रही थी तब मैंने उनके साथ काम किया था। लेकिन मुझे उनसे बात करने का और उन्हें यह बताने का कभी समय नहीं मिला कि मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं । (एजेंसी)


First Published: Thursday, November 22, 2012, 13:26

comments powered by Disqus