Last Updated: Friday, August 2, 2013, 10:40
नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के दामाद और मशहूर उद्योगपति निखिल नंदा ने पुलिस में अपना ईमेल अकाउंट हैक होने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज अपनी शिकायत में नंदा ने कहा कि हैकरों ने उनका ईमेल अकाउंट हैक करने के बाद उनके कई दोस्तों को ईमेल भेज कर उनसे लाखों पाउंड का कर्ज मांगा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अकाउंट हैक करने के बाद हैकरों ने उनके दोस्तों को ईमेल किया कि नंदा इंग्लैंड के मैनचेस्टर में हैं, जहां उनकी एक करीबी रिश्तेदार गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 2, 2013, 10:40