Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 08:44

मुंबई: `कौन बनेगा करोड़पति` के सातवें सीजन की शुरुआत करीब आते ही मेगास्टार और प्रश्नकर्ता अमिताभ बच्चन के पेट में गुड़गुड़ होने लगी है। 70 वर्षीय बच्चन कार्यक्रम के तीसरे सीजन को छोड़, पांचवें सीजन की मेजबानी कर चुके हैं। तीसरे सीजन की मेजबानी बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने की थी।
सोमवार को बिग बी ने अपने ब्लॉग पर कहा कि केबीसी की रिकार्डिग आज (मंगलवार) से शुरू है, यह समय आंत और पेट की मांसपेशियों को प्रदर्शित करने के लिए ट्विटर पर बड़ी तितलियां दिखाने का है।
इस साल `कौन बनेगा करोड़पति` सीखने के महत्व को बढ़ावा देगा और इसकी टैगलाइन कहती है कि सीखना बंद तो जीतना बंद। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 08:44