Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 23:23

अहमदाबाद : एक स्थानीय अदालत ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) तथा इसके मेजबान अमिताभ बच्चन सहित अन्य लोगों को नोटिस जारी किए। मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायत की गई थी कि इस कार्य्रकम के सातवें संस्करण के प्रोमो में वकालत पेशे को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है।
इस बारे में वकील देविंदर सिंह रक्कड ने याचिका दायर की थी। मुख्य मेट्रोपालिटिन मजिस्ट्रेट एसवी पारेख ने सभी सातों प्रतिवादियों से 21 अगस्त तक जवाब देने को कहा है। इस दिन मामले की फिर सुनवाई होगी।
शिकायत में कहा गया है कि केबीसी के प्रोमोज सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर दिखाए जा रहे हैं जिसमें वकीलों तथा उनके पेशे को अपमानजनक तरीके से दिखाया जा रहा है। रक्कड़ ने मांग की है कि इस कार्य्रकम के निर्माता सिद्धार्थ बसु, मेजबान अमिताभ बच्चन तथा कार्य्रकम से जुड़े पांच अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। केबीसी के सातवें संस्करण के लिए प्रोमो इन दिनों दिखाए जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 7, 2013, 23:23