Last Updated: Thursday, January 31, 2013, 13:50

मुंबई : मुंबई में शांति के उद्देश्य से किए गए एक कार्यक्रम में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सबको ‘रंग दे बसंती’ गाना गाकर सुनाया। मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बीती रात आयोजित कार्यक्रम ‘ग्लोबल साउंड्स ऑफ पीस’ में बच्चन ने संगीत निर्देशक आदेश श्रीवास्तव के साथ मिलकर ‘रंग दे बसंती’ गाना गाया।
बच्चन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘इस समारोह में शामिल होने के लिए मैं लोगों को धन्यवाद करना चाहता हूं। सामान्यत: फिल्मों से संबंधित समारोहों में अलग तरह का माहौल और संगीत होता है। लेकिन लोगों की उपस्थिति को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि उन्हें यह संगीत पसंद आया होगा क्योंकि यह संगीत थोड़ा क्लासिकल था।’
उन्होंने कहा, ‘सबके सामने प्रस्तुति देना थोड़ा कठिन होता है।’ मंच की साज सज्जा से भी शांति का संदेश झलक रहा था, मंच को ज्यादातर सफेद हंस और बैलून से सजाया गया था। जहां सेलिब्रिटी रेड कार्पेट की जगह सफेद चादर पर पर चलकर जा रहे थे। इस समारोह में फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों में गायक उदित नारायण, फिल्मकार आर बाल्की और आशुतोष गोवारिकर तथा अभिनेता आयुष्मान खुराना, कुणाल कपूर शामिल थे।
शांति का संदेश देने वाले इस तरह के समारोह को लेकर उदित नारायण ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘इस तरह के समारोह से काफी खुशी हो रही है। मैं खुश हूं कि इसे फिल्म नगरी से जुड़े लोगों जैसे कि अमिताभ बच्चन, आदेश श्रीवास्तव जैसे लोगों का समर्थन भी मिल रहा है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 31, 2013, 13:50