'अमिताभ से बढ़ी 'मि. भट्टी..' की प्रमाणिकता' - Zee News हिंदी

'अमिताभ से बढ़ी 'मि. भट्टी..' की प्रमाणिकता'

मुबई:  बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि उनकी लम्बे समय से प्रतीक्षारत फिल्म 'मि. भट्टी ऑन चुट्टी' में अमिताभ की अतिथि भूमिका से फिल्म की प्रमाणिकता बढ़ गई है। फिल्म में अमिताभ मि. भट्टी की प्रेरणा हैं। फिल्म का संगीत जारी करते हुए 57 वर्षीय अनुपम ने कहा कि बी. बी. भट्टी, अमिताभ के बड़े प्रशंसक हैं। वह हमेशा उनसे सलाह लेते हैं। लेकिन लंदन में ऐसी स्थिति आ जाती है, वह खलनायक, जिसका किरदार भी मैंने ही निभाया है, का स्थान ले लेते हैं। मि भट्टी कहते हैं कि वह तभी काम करेंगे जब अमिताभ उनसे फोन पर बात करेंगे। ऐसे में स्कॉटलैंड पुलिस इसकी व्यवस्था करती है।

 

अनुपम के मुताबिक पहले फिल्म में हमने सुदेश भोसले से अमिताभ की आवाज डब करवाई थी। लेकिन अंत में हमें लगा कि यदि अमिताभ फिल्म में नहीं हैं तो यह अधूरी होगी। इसलिए मैंने अमित जी से अनुरोध किया। उनका व्यवहार मेरे प्रति हमेशा अच्छा रहा है, इसलिए उन्होंने मेरा प्रस्ताव मान लिया। उन्होंने फिल्म में एक अतिथि भूमिका निभाई है, जिससे फिल्म की प्रमाणिकता बढ़ गई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 8, 2012, 15:11

comments powered by Disqus