Last Updated: Friday, October 5, 2012, 09:46

लास एंजेलिस : गायिका निकी मिनाज संगीत रिएलिटी शो `अमेरिकन आइडल` के निर्माताओं से नाराज हैं। वह शो की साथी जज मारिया कैरी को उनके खिलाफ भड़काए जाने से गुस्से में हैं। हाल ही में 29 वर्षीया मिनाज की शो के दौरान 42 वर्षीया कैरी से बहस हो गई थी।
वेबसाइट `टीएमजेड डॉट कॉम` के मुताबिक मिनाज को लगता है कि शो के दौरान योजनागत तरीके से विवाद कराया गया ताकि दर्शक उस पर ज्यादा ध्यान दें।
मिनाज ने कहा कि यदि कैरी के साथ उनकी दोबारा कोई असहमति होगी तो शायद वह शो के सेट से चली जाएंगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 09:39