अमेरिका में बॉडीगार्ड ने मचाई धूम - Zee News हिंदी

अमेरिका में बॉडीगार्ड ने मचाई धूम



बॉलीवुड के सितारे सलमान खान की नई फिल्म बॉडीगार्ड की उत्तर अमेरिका में जोरदार शुरुआत हुई है. फिल्म ने प्रदर्शन के शुरुआती सिर्फ 6 दिनों में 14 लाख डॉलर का व्यवसाय कर लिया है.

रिलायंस एंटरटेनमेंट की इस फिल्म ने एक सप्ताह से भी कम समय में कमाई के मामले में सफलतम फिल्म दबंग को भी पीछे छोड़ दिया है. 'बॉडीगार्ड' ने 'रेडी' और 'वांटेड' की कुल कमाई से भी ज्यादा का कारोबार किया है.

अमेरिका और कनाडा के 88 थियेटरों में बॉडीगार्ड का प्रदर्शन हो रहा है. फिल्म ने शुक्रवार से रविवार तक 863,531 डॉलर का व्यवसाय किया और शुक्रवार से सोमवार को लेबर डे की छुट्टी तक 1,05,132 डॉलर कमाए.

फिल्म ने 31 अगस्त को प्रदर्शन के बाद से अब तक 1,367,790 डॉलर का व्यवसाय किया है. फिल्म के दूसरे सप्ताह में 20 लाख डॉलर कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है.

फिल्म हर थियेटर से औसतन 11,945 डॉलर का व्यवसाय कर रही है, जो उत्तर अमेरिका में प्रदर्शित हुईं शीर्ष 20 फिल्मों की सप्ताहांत की कमाई में सबसे ज्यादा है.

First Published: Wednesday, September 7, 2011, 13:53

comments powered by Disqus