Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 11:41

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: बच्चन परिवार बेबी आराध्या पर कुछ भी बोलने से बचता है। लेकिन ऐसा लगता है कि अब धीरे-धीरे बेबी आराध्या पर बच्चन परिवार के लोग मीडिया से कुछ बातें करने लगे है।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी अराध्या पर पहली बार जया बच्चन (दादी) ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि अराध्या थोड़ी बहुत ऐश्वर्या की तरह दिखती है और कुछ-कुछ उसका लुक अभिषेक बच्चन यानी मेरे बेटे से मिलता-जुलता है। उन्होंने कहा कि आराध्या लंबी लड़की होगी।
जया बच्चन ने अभिषेक और ऐश्वर्या की इस बात पर तारीफ की वह बेबी आराध्या का काफी ख्याल रखते हैं। उन्होंने अपनी बहू ऐश्वर्या की तारीफ में कहा कि ऐश्वर्या में एक मां के सारे गुण मौजूद है और वह उसका काफी ख्याल रखती है। जया ने कहा कि अराध्या तो बेहत खूबसूरत है और उसके जन्म के समय ही मुझे स्ट्राबरी की याद आई इसलिए मैं उसे प्यार स्ट्राबरी कहती है।
जया ने कहा कि अराध्या बेहद भाग्यशाली है कि उसे ऐश्वर्या के रूप में एक बेहतरीन मां और अभिषेक के रूप में एक अच्छे पिता मिले है। ऐश्वर्या इस वक्त लंदन में है जहां वह अभिषेक और अपनी बेटी आराध्या के साथ शॉपिंग करती देखी गई थी।
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 11:41