अरुण टिक्कू हत्या मामले में सिमरन सूद को जमानत

अरुण टिक्कू हत्या मामले में सिमरन सूद को जमानत

मुंबई : अरुण टिक्कू हत्या मामले में गिरफ्तारी के सात महीने बाद एक स्थानीय अदालत ने मॉडल सिमरन सूद को जमानत दे दी। एक सत्र अदालत ने एक लाख रुपये के मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी। अदालत ने उनसे अपना पासपोर्ट भी जमा कराने को कहा जिससे कि वह देश छोड़ कर नहीं जा सके।

बहरहाल, जेल से वह नहीं रिहा हो पाएंगी क्योंकि उन पर अभी दो अन्य मामले चल रहे हैं। एक मामले में गलत नाम और पते के आधार पर पासपोर्ट के लिए आवेदन करने का आरोप है।

एक अन्य मामले मे, उभरते निर्माता करण कुमार कक्कड़ की हत्या में शामिल होने का आरोप है। सूद को 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। छह जुलाई को अपराध शाखा ने सूद और अन्य आरोपियों विजय पलांदे, धनंजय शिंदे और मनोज गजकोश के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 24, 2012, 19:32

comments powered by Disqus