अर्जुन रामपाल ‘जंजीर’ के रिमेक से बाहर

अर्जुन रामपाल ‘जंजीर’ के रिमेक से बाहर

अर्जुन रामपाल ‘जंजीर’ के रिमेक से बाहरमुंबई: फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल को तारीखों की परेशानी के कारण जंजीर फिल्म के रिमेक से हटना पड़ा है। वह फिल्म में ‘‘शेर खान’’ का किरदार निभाने वाले थे, जो पुरानी फिल्म में प्राण ने निभाया था।

1973 में बनी अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी अभिनीत जंजीर ने कामयाबी के झंडे गाड़े थे और अमिताभ के अभिनय को एक नयी दिशा दी थी। अपनी भूमिका को लेकर अजरुन रामपाल खासे उत्साहित थे, लेकिन तारीखों की समस्या के कारण उसे फिल्म से हटना पड़ा।

निर्देशक अपूर्व लखिया ने बताया, ‘‘दुर्भाग्य से अर्जुन के साथ हमें तारीख की समस्या आ रही थी, इसलिए हमने रास्ते अलग कर लिए।’’ फिल्म में तेलुगु अभिनेता राम चरण को अमिताभ की भूमिका के लिए चुना गया है, जबकि प्रियंका चोपड़ा जया भादुड़ी का किरदार निभाएंगी।

ऐसी अफवाह है कि संजय दत्त को अर्जुन रामपाल के स्थान पर लंबे बालों और आंखों में काजल लगाने वाले शेर खान की भूमिका के लिए चुना जा सकता है। इस बारे में पूछे जाने पर लखिया ने कहा, ‘‘नहीं यह सही नहीं है। इस भूमिका के लिए अभी किसी का नाम तय नहीं किया गया है।’’ पहली फिल्म को प्रकाश मेहरा ने बनाया था, जबकि उसके रिमेक के निर्माता निर्देशक उनके पुत्र अमित हैं।

इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन को फिल्म जगत में ‘एंग्री यंगमैन’ के तौर पर स्थापित किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 16:27

comments powered by Disqus