Last Updated: Sunday, January 8, 2012, 12:21
नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल इस महीने अपना पफ्र्यूम पेश करेंगे। 39 वर्षीय अभिनेता ने सोशल साइट ट्विटर पर लिखा, ‘सुप्रभात, मैं अपने पफ्र्यूम को पेश करने की तैयारी कर रहा हूं।’
अर्जुन रामपाल अपना पफ्र्यूम ‘रॉक आन’ बाजार में पेश करके अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी के नक्शे कदमों पर चलेंगे। यह पफ्र्यूम अगले महीने से पूरे विश्व में दुकानों में उपलब्ध होगा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 8, 2012, 17:51