अर्नोल्ड ने अपनी अवैध संतान का राज खोला

अर्नोल्ड ने अपनी अवैध संतान का राज खोला

अर्नोल्ड ने अपनी अवैध संतान का राज खोला
लंदन : एक्शन स्टार अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने अपने संस्मरण में अपनी नौकरानी के साथ अंतरंग संबंधों से हुई अवैध संतान का राज खोला है। एक खबर के मुताबिक अर्नोल्ड ने अपने आगामी संस्मरण ‘टोटल रिकॉल: माय बिलीवेबली ट्रू लाइफ स्टोरी’ में इस बात का जिक्र किया है।

उन्होंने बताया कि जब हम बैठे हुए थे, चिकित्सक मेरी ओर मुड़ा और मुझसे कहा कि मारिया कल यहां आना चाहती है और आपसे एक बच्चे के बारे में पूछना चाहती है कि क्या आप अपनी नौकरानी मिल्डरेड के बच्चे के पिता हैं। मैंने जवाब दिया कि हां, यह सही है। अर्नोल्ड ने इस बात का खुलासा किया कि नौकरानी के साथ उनके उस वक्त अंतरंग संबंध बने, जब उनका परिवार उनसे दूर था और वह कैलिफोर्निया में थे।

इस पुस्तक में अर्नोल्ड ने ऑस्ट्रिया के एक कस्बे से मि. यूनिवर्स बॉडीबिल्डर, हॉलीवुड सुपरस्टार और मजबूत नेता बनने की अपनी यात्रा का भी वर्णन किया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 11:34

comments powered by Disqus