असीम को बिग बॉस ने घर से बाहर निकाला

असीम को बिग बॉस ने घर से बाहर निकाला

असीम को बिग बॉस ने घर से बाहर निकालानई दिल्ली : कार्टूनिस्ट और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के घर में मेहमान असीम त्रिवेदी की इस शो में पारी समाप्त हो गयी।

शो से बाहर आने के बाद त्रिवेदी ने कहा कि उनका काम शो में पूरा हो चुका था और वह अब स्वयं ही बाहर आना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि वह इस शो में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के प्रचार को टेलीविजन के जरिये लोगों तक पहुंचाना चाहते थे जिसे वह चार सप्ताह में पूरा कर चुके थे।

एक दिन पहले ही आरपीआई के कार्यकर्ताओं ने असीम के बिग बॉस के घर में रहने का विरोध करते हुए कलर्स चैनल के दफ्तर पर पथराव किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 08:35

comments powered by Disqus