अस्मित के साथ इंटिमेट सीन में...: वीना मलिक

अस्मित के साथ इंटिमेट सीन में...: वीना मलिक

अस्मित के साथ इंटिमेट सीन में...: वीना मलिकनई दिल्ली : पूर्व दोस्त वीना मलिक और अस्मित पटेल भले ही एक साथ फिल्म ‘सुपरमॉडल’ में काम कर रहे हों लेकिन अदाकारा ने कहा है कि अंतरंग दृश्य करना उनके लिये काफी कठिन रहा क्योंकि शूटिंग के दौरान उनकी बातचीत नहीं हुयी।

सबसे पहले वीना और अस्मित ‘बिग बॉस’ के सीजन चार में प्रतिभागी के तौर पर आए। रियल्टी टीवी शो के दौरान दोनों काफी नजदीक आ गए। हालांकि, शो खत्म होने के बाद दोनों के संबंधों में खटास पैदा हो गयी। पाकिस्तानी अदाकारा ने कहा कि परदे पर वह पेशेवराना कारणों से फिर साथ आयी हैं लेकिन दोनों की राहें अलग-अलग है।

उन्होंने कहा कि एक साथ अंतरंग दृश्य करना काफी कठिन रह कि मैं इस तरह के तनाव से कभी नहीं गुजरी। एक व्यक्ति जिससे आप हर दिन बात करते हैं, आपके बेहद करीब रहा हो और फिर एक दूसरे को देखते तक नहीं है। यहां फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने बात तक नहीं की। हमारी राहें जुदा हो चुकी थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 16:29

comments powered by Disqus