Last Updated: Saturday, March 10, 2012, 10:29
मुंबई : निर्माता गौरांग दोषी अपनी हिट फिल्म ‘आंखें’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं लेकिन इसमें मूल फिल्म के केवल एकमात्र कलाकार अमिताभ बच्चन को ही लिया जाएगा।
वर्ष 2002 में विपुल शाह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ के साथ अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुष्मिता सेन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म तीन नेत्रहीनों द्वारा एक बैंक में डकैती डाले जाने के बारे में थी।
गौरांग ने बताया ‘हम इसका सीक्वल बनाने के बारे मे कई दिनों से सोच रहे हैं।’ बहरहाल विपुल शाह और अक्षय कुमार से मतभेदों के चलते उन्हें सीक्वल में नहीं लिया जाएगा। अर्जुन रामपाल और सुष्मिता भी गौरांग से नाराज हैं क्योंकि उन पर फिल्माए गए एक गीत को काट दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 10, 2012, 15:59