आंखों से आंसू नहीं, दिल से खून बह रहा है: कमल हासन

आंखों से आंसू नहीं, दिल से खून बह रहा है: कमल हासन

आंखों से आंसू नहीं, दिल से खून बह रहा है: कमल हासनज़ी न्यूज ब्यूरो

चेन्नई: अपनी फिल्म `विश्वरूपम` विवाद पर कमल हासन ने शुक्रवार को कहा है कि मैं कलाकार हूं और मैं पैसे के लिए नहीं रो रहा हूं। उन्होंने ज़ी न्यूज़ के साथ खास बातचीत में कहा कि सवाल पैसों का नहीं है और एक कलाकार अपनी फिल्म इसलिए बनाता है कि लोग उस फिल्म को देखें। लेकिन फिल्म जब बिना किसी बात के विवाद में आती है तो इस बात का दुख होता है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि मैं कलाकार हूं इसलिए रो रहा हूं।

उन्होंने कहा कि मैं नेता नहीं हूं और मुझे कोई वोट नहीं बटोरना है। कमल ने कहा कि मुझे राजनीति में नहीं आना है और मैं किसी चुनाव की तैयारी नहीं कर रहा हूं। लेकिन जिस तरीके से मेरी फिल्म `विश्वरूपम` को लेकर विवाद खड़ा किया गया है उससे मैं रो रहा हूं क्योंकि मैं कलाकार हूं।

कमल हासन ने कहा कि इस विवाद की वजह से मेरी आंखों से आंसू नहीं दिल से खून बह रहा है। उन्होंने कहा कि फिल्म सिनेमा पर्दे पर पहुंचने से पहले ही बिना वजह किसी विवाद का शिकार हो जाए तो किसी भी कलाकर को दुख होना लाजिमी है।

First Published: Friday, February 1, 2013, 20:19

comments powered by Disqus